चंडी: चंडी एसएफसी गोदाम का अपर जिला प्रबंधक ने किया निरीक्षण, खाद्यान्न की गुणवत्ता में दिखी कमी
चंडी प्रखंड कार्यालय में स्थित एसएफसी गोदाम का गुरुवार की दोपहर तीन बजे अपर जिला प्रबंधक अजय कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चंडी एमओ मोनालिसा, नगरनौसा एमओ सीमा कुमारी एवं थरथरी प्रखंड के एमओ भी मौजूद थे। एसएफसी के दो गोदाम में निरीक्षण के दौरान चावल व गेहूं की बोरा में गुणवत्ता की भारी कमी देखी गयी। जिसका नमूना लेकर जांच करने की बात कही गयी।