पडरौना: कुशीनगर में पुरानी रंजिश के चलते दोस्त ने दोस्त पर किया केमिकल अटैक, युवक का चेहरा झुलसा, हालत गंभीर, इलाज जारी
विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बंगाली पट्टी गांव निवासी दुर्गेश को उसके एक दोस्त ने बाहर से लौटने के बाद शराब पिलाने का लालच देकर बुलाया। इसके बाद वह उसे गोड़रिया ले गया, जहाँ शराब पिलाने के बाद अचानक दुर्गेश के चेहरे पर केमिकल फेंक दिया। केमिकल पड़ते ही दुर्गेश की आंखों की रोशनी चली गई और उसका पूरा चेहरा झुलस गया। आरोपी युवक वारदात के बाद रास्ते में ही छोड़ दिया।