कोटकासिम: कोटकासिम में 50 रोगियों को बांटी औषधीय खीर, दमा और सांस रोगियों के लिए तैयार की गई, श्याम भजनों का लिया आनंद
सोमवार को शरद पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर कस्बे के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर लाडपुर स्थित बाबा सोमनाथ आश्रम में विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिनमें सैकड़ो श्रद्धालु शामिल हुए।मंगलवार दोपहर 2 बजे समिति सदस्य डॉक्टर राधेश्याम सोनी ने बताया औषधिय खीर को वैध अरुण मुदगल ने तैयार किया था। खीर 50 रोगियों को बांटी गई।