कोलायत: हदां पुलिस ने अवैध शराब पर की कार्रवाई, देशी शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया, कार ज़ब्त की, हदां थाना में मामला दर्ज
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई हदां SHO इमीचंद की टीम ने की है। पुलिस टीम ने गश्त के दौरान खारिया मलीनाथ की तरफ से आ रही एक कार को रोका और उसके मौजूद व्यक्ति से पूछताछ की।संदिग्ध लगने पर उसकी कार की तलाशी ली गयी तो कार में से 96 अवैध देशी शराब के पव्वे मिले।पुलिस ने राजेन्द्र सिँह निवासी नांदड़ा को पकड़ा है।