फलका: गोविंदपुर दियरा में पुलिस ने 55 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
Falka, Katihar | Oct 29, 2025 फलका पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध कारवाई करते हुए गुप्त सूचना पर गोविंदपुर दियरा से एक शराब तस्कर को 55 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिसको लेकर फलका पुलिस ने बुधवार की दोपहर लगभग 03 बजे सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया है कि नारायण मारंडी पिता भैया राम मारंडी साकिन गोविंदपुर दियरा थाना फलका 55 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।