लखनपुर: अमेरा खदान विस्तार को लेकर SECL के अधिकारियों ने मशीन लेकर परसोडीकला की सीमा पर पहुंचकर किया विरोध का सामना
सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमेरा खदान विस्तार को लेकर SECL के अधिकारी जब परसोढ़ी कला के सीमा पर मशीन लेकर पहुंचे तो ग्रामीणों के द्वारा पुरजोर विरोध किया गया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार थाना प्रभारी के द्वारा ग्रामीणों को समझाइए देकर मामला शांत कराया गया वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हम अपनी जमीन आमेरा खदान विस्तार के लिए नहीं देंगे।