बंजरिया: कर्पूरी ठाकुर कॉलेज से बंजरिया सीओ द्वारा रविवार को 70 पीकअप छौड़ादानो डिस्पैच सेंटर रवाना किया गया
कर्पूरी ठाकुर कॉलेज से बंजरिया सीओ द्वारा 70 पीकअप छौड़ादानो डिस्पैच सेंटर के लिए भेजा गया है। नरकटिया विधानसभा बंजरिया के वाहन कोषांग पदाधिकारी सीओ रोहन रंजन सिंह ने दो बजे बताया कि बनकटवा व छौड़ादानो के लिए डिस्पैच सेंटर छौड़ादानो में ही बनाया गया है। सभी गाड़ियों का लॉगबुक खोल कर कर्मियी के साथ सुरक्षित भेजा जा रहा है,ताकि चुनाव कार्य समय पर संपन्न हो सके।