मंडी: प्रदेश के मुख्यमंत्री झूठ बोलने में माहिर हैं, बलदेव भंडारी ने परिचय बैठक में कसा तंज
Mandi, Mandi | Nov 3, 2025 भाजपा जिला प्रभारी बलदेव भंडारी ने सोमवार सुबह 11 बजे बतया की आज परिचय बैठक की गई है।उन्होंने कहा की अभी उन्हें मंडी जिला के प्रभारी के दायित्व सौंपा गया है ।तो आज पहली बार यहां बैठक कर पार्टी को और कैसे मजबूत किया जाए इस पर चर्चा की है।