पटोरी थाना क्षेत्र के हसनपुर सूरत तारा गांव में आज सुबह एक ऐसा दृश्य को देख कर गांव के लोग रह गए हैरान रितेश नाम का लड़का सुबह बास काटने गया तभी वह बास के पेड़ में देखा बजरंगबली शंकर भगवान और भी एक देवता का प्रतिमा बना हुआ इस दृश्य को देखने के बाद लोगो को अपने आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ कोई इस दृश्य को चमत्कार या भगवान की लीला कह रहे है।