परैया: चुनावी प्रचार वाहन का पोस्टर फाड़ने और धमकी देने पर FIR दर्ज, चुनावी कार्यालय में हंगामा करने पर 3 युवक गिरफ्तार
Paraiya, Gaya | Oct 30, 2025 परैया के दधपी में NDA के प्रचार वाहन को रोक कर गाली गलौज करने व बैनर पोस्टर फाड़ने को लेकर थाना में FIR दर्ज किया गया है। बुधवार को घटी घटना को लेकर भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद ने दधपी निवासी युवक के खिलाफ थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। वहीं RJD कार्यालय में हंगामा करने को लेकर 3 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। तीनो युवक मुबारकपुर के है।