दाल मंडी के 151 बकायेदारों को नगर निगम ने भेजा नोटिस
Sadar, Varanasi | Oct 31, 2025 वाराणसी में दाल मंडी चौड़ीकरण की कार्रवाई तेजी से चल रही है इसी क्रम में नगर निगम में भी अपनी बकायदाओं को नोटिस दिए जिसमें 151 मकान है जिन्होंने कई वर्षों से ब्रेकर शिविर कर और जल कर नहीं जमा किया है