पैक्स योजना के तहत सदस्यता एवं जागरूकता अभियान को लेकर दोमाठ में बैठक आयोजित ।गौनाहा के दोमाठ पैक्स मे पैक्स के सदस्यता अभियान को लेकर मंगलवार को डुमरिया मे एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक कि अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष इंद्रसेन महतो ने की। दोमाठ प्रखंड कृषि सहकारिता संघ समिति लिमिटेड मे बैठक के संचालक पैक्स अध्यक्ष इंद्रसेन महतो थे।