नैनपुर: मानेगांव में चुनरी यात्रा में मंत्री हुईं शामिल, ढोलक बजने पर संपत्तिया उइके ने गाए माता रानी के गीत, वीडियो वायरल
कैबिनेट मंत्री श्रीमती संपत्तियां उइके का एक भक्तिमय अंदाज सामने आया है। बुधवार शाम 5 बजे चिरईडोंगरी के मानेगांव स्थित काली मंदिर में आयोजित चुनरी यात्रा के दौरान मंत्री उइके ने महिलाओं के बीच बैठकर ढोलक बजाई और भजन "भोले बाबा दूल्हा बन आ गए हो मां" गाया। आमतौर पर मंचों पर भाषण देती नजर आने वाली मंत्री महिलाओं के साथ जमीन में बैठकर ढोलक बजाने लगी।