गुण्डरदेही: नगर के मुख्य मार्गों में आवारा मवेशियों का जमावड़ा, अधिकारियों की निष्क्रियता से हो रही हैं मवेशी दुर्घटनाएं
नगर के मुख्य मार्गो में इन दिनों आवारा और घुमंतू अमावासियों के सड़कों में जमावड़ा लगे रहने के कारण रोज मवेशी और राहगीर दोनों दुर्घटनाओं का शिकार होते जा रहे हैं अधिकारियों के निष्क्रियता के कारण रोजाना बड़ा हादसा हो रहा है नगर में गौठान होने के बावजूद भी मवेशी सड़कों में घूमते हुए नजर आ रहे हैं।