सकरेलीकला गांव में लाखों रुपये की लागत से बनने वाली निर्माणाधीन महतारी सदन की भवन चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट #jansamasya
Sakti, Sakti | Nov 4, 2025 प्रदेश में सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत आम जनता को सीधा लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. उन्हीं में एक महतारी सदन, सक्ती जिले के सकरेली कला गांव में लाखों रूपये की लागत से बनने वाले निर्माणाधीन महतारी सदन की भवन अधिकारियों की लापरवाही से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. छत पर लगे बीम की सरिया बाहर झाक रही है, ऐसे में कभी भी छत गिरने की संभावना है और बड़ी घटना घट