ग्वालियर गिर्द: ग्वालियर पुलिस के हत्थे चढ़ी नाबालिग लुटेरों की गैंग, स्कूटर सवार दंपती से लूटा था पर्स
ग्वालियर पुलिस के हाथ लगी नाबालिग लुटेरों की गैंग स्कूटर सवार दपंती से लूटा था पर्स ग्वालियर की महाराजपुरा थाना पुलिस के हाथ एक शातिर नाबालिग लुटेरों की गैंग लगी है। 24 दिन पहले इन्होंने एक स्कूटर सवार दंपती का पर्स लूटा था। पर्स में दो मोबाइल और 1100 रुपए नकद रखे हुए थे।