लक्ष्मीपुर: चोरमारा में 25 साल बाद बना मतदान केंद्र, ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों से मतदान कर्मियों का किया स्वागत
बरहट के नक्सल प्रभावित रहे चोरमारा गांव में 25 वर्ष बाद मतदान केंद्र स्थापित किया गया, जिससे पूरे इलाके में उत्सव जैसा माहौल बन गया। सोमवार को 5 बजे मतदान कर्मियों के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों, गीतों और फूलमालाओं से स्वागत किया। जिला प्रशासन ने इसे मॉडल बूथ के रूप में तैयार किया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।