करेरा: करैरा खाद गोदाम से रात में यूरिया खाद की कालाबाजारी, किसानों ने पकड़ा, प्रशासन ने किया ज़ब्त
करैरा-किसानों को समय पर और उचित दाम पर खाद उपलब्ध कराने की व्यवस्था नहीं है करैरा के सरकारी खाद गोदाम से 46 बोरी यूरिया खाद चोरी करते हुए पकड़ी गई सोमवार की रात करीब 8 बजे गोदाम से खाद की बोरियाँ बाहर निकाल ली थीं और वाहन का इंतजार हो रहा था तभी मौके पर मीडिया पहुंच गई,अधिकारियों से सवाल-जवाब शुरू हुए दबाव बढता देख आनन-फानन में पंचनामा बनाकर खाद जप्त किया