धौरहरा: सिसैया गांव के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिया से गिरकर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
आज सोमवार को दोपहर करीब 3:00 लखीमपुर खीरी जिले के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया है। कि उनका भाई राम लखन पुत्र राम भजन निवासी गांव सिसैया थाना क्षेत्र पढुआ का निवासी था। जो बीते दिवस घर से टहलने के लिए निकला था। सिसैया और गौढा पुरवा गांव के बीच एक पुलिया से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर राजकुमार की मौत हो गई।