पीपलू: राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी में चयनित किसान पुत्रों का ग्राम पंचायत डारडातुर्की में भव्य स्वागत किया गया
Peeplu, Tonk | Oct 20, 2025 ग्राम पंचायत डारडातुर्की में सोमवार को प्रशासक अब्दुल करीम के नेतृत्व में राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती 2023 में 43वीं रैंक हासिल करने वाले जितेंद्र चोपड़ा, 126वीं रैंक जितेंद्र गुर्जर, 1043वी रैंक राजेश गुर्जर सहित राजकीय सेवा में नव चयनित एक दर्जन कार्मिकों का स्वागत सम्मान किया गया ।