रोहट: अरटीया स्कूल के अध्यापक के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया
Rohat, Pali | Oct 10, 2025 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अरटीया में 13 वर्षों तक सेवा देने वाले अध्यापक भीमाराम पटेल के ट्रांसफर पर विद्यार्थियों की आंखें नम हो गई बच्चों ने ढोल डीजे के साथ अपने गुरु को भावुक्त दिखाई दी गांव में गुरु शिष्य के इस भावनात्मक पाल को देखने के लिए महिलाओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए सभी ने अध्यापक के शिक्षण कार्य और समर्पण की सराहना करते हुए उन्ह