इटावा: जसवंतनगर से सरायभूपत के बीच ट्रेन में सफर के दौरान जहर का शिकार हुआ युवक, परिजन उसे उपचार हेतु अस्पताल ले गए
Etawah, Etawah | Jun 4, 2025 लिये ट्रेन में सफर कर रहे सरायभूपत निवासी राहुल पाल बुधवार को ट्रेन में जहर खुरानी का शिकार हो गये। जिकसे बाद वह जब घर पहुँचे तो परिजन उन्हें अचेत अवस्था में उपचार हेतु रात 9:30 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ डॉक्टर ने भर्ती कर उपचार सुरु किया और पुलिस को मामले की जानकारी दी हैं।