इटावा: नवादा चौराहे के समीप बाइक और टेम्पों की जोरदार भिंडन्त में बाइक सवार गंभीर घायल, जिला अस्पताल से सैफई PGI किया गया रैफर
Etawah, Etawah | Jun 4, 2025 लवेदी थाना क्षेत्र के नवादा चौराहे के समीप बुधवार शाम 7 बजे बाइक व टेम्पों को जोरदार भिंडन्त हो गयी। घटना में मुचाई निवासी लाखन सिंह पुत्र जोर सिंह गंभीर रूपसे घायल हो गये वहीं टेम्पों चालक टेम्पों लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही घायल बाइक सवार के परिजन उन्हें उपचार हेतु अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ से डॉक्टर ने उन्हें सैफई PGI रैफर कर दिया।