फर्रुखाबाद: पांचाल घाट चौकी क्षेत्र में 3 साल की मासूम बच्ची मिली, पुलिस ने खोजबीन कर परिजनों को सुपुर्द किया
थाना कादरीगेट क्षेत्र के पांचालघाट चौकी क्षेत्र में एक 3 साल की मासूम बच्ची सड़क किनारे शुक्रवार रात करीब आठ बजे मिली जो कि अपना नाम पता नहीं बता पा रही थी सूचना मिलने पर पांचाल घाट चौकी इंचार्ज मोहित मिश्रा पहुंचे। उन्होंने बच्ची के परिजनों की खोजबीन शुरू कराई। उसको बुखार होने पर बच्ची को दवा भी दिलाई।SHO ने बताया कि बच्ची को सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया।