धरहरा: जमीनी विवाद में युवक पर चाकू से हमला, हुआ घायल
धरहरा थाना क्षेत्र के सारोबाग गांव में जमीनी विवाद को लेकर रविवार के संध्या लगभग 7 बजे एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। इस घटना में अजय पासवान (25 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेजा गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।