पूरे भगत मजरे गहिरी की रहने वाली महिला ने गांव के दबंगों पर लगाया मारपीट का आरोप, एसपी से न्याय की गुहार लगाई
Raebareli, Raebareli | Oct 4, 2025
4अक्टूबर2025समय1:30पर खीरों थाना क्षेत्र के पूरे भगत मजरे गहिरी की रहने वाली रेशु यादव पत्नी राजेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि खेत जोत कर लौटते समय26सितंबर 2025 को गांव की ही रहने वाले शारदा,अनिकेत,श्याम,नीलम काजल,रमणी,सरोज, सुशील ने जान से मारने की नीयत से हमला किया।लाठी डंडों से पीटने लगे, मोहल्ले के काफी लोग आ गए तो,जिन्होंने बीच बचाव किया।