टोंक जिला DST टीम व निवाई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तंत्र-मंत्र विद्या कर गड़ा हुआ धन में नकली सोना बात कर बेचने वाले दो जनों को निवाई पुलिस में DSY टीम ने गिरफ्तार किया है।DST प्रभारी ओम प्रकाश व निवाई थाना अधिकारी घासीराम के नेतृत्व में संयुक्त कार्रवाई करते हुए। मुकेश पुत्र तिजाराम मीणा व अभिषेक पुत्र कैलाश मीणा को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा कि