चूरू: विश्व विरासत दिवस के उपलक्ष में नगरश्री में हुई पेंटिंग प्रतियोगिता, नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह सहित अन्य रहे मौजूद
Churu, Churu | Apr 19, 2025 विश्व विरासत दिवस के उपलक्ष में शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित नगरश्री में चूरू नगरपरिषद, इन्टेक शेखावाटी चेप्टर, श्रुति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में हेरिटेज पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र -छात्राओं व प्रतिभागियों ने हेरिटेज वॉक कर चूरू शहर की हवेलियों व ऐतिहासिक विरासत का अवलोकन किया।