प्रतापगढ़: बेलखरनाथ धाम घाट के पास मिला युवक का शव, चार दिन पहले बेल्हा देवी सई नदी में कूदा था युवक
हनुमत नगर चिलबिला निवासी आशु उर्फ सौरव सिंह का शव मंगलवार शाम करीब 5:00 बजे बेलखरनाथ धाम सई नदी घाट के पास मिला। बता दे की 12 सितंबर को युवक ने बेल्हा देवी पुल से छलांग लगाया था। जिसकी तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम और गोताखोर की टीम पिछले 4 दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी। करीब 20 किलोमीटर दूर शव मिलने की जानकारी जब परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया।