आमजन की सुरक्षा को लेकर उज्जैन पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बड़नगर पुलिस ने हजारी बाग क्षेत्र से जानलेवा चायना डोर बेचते हुए जय सोनी निवासी आज़ाद चौक को रंगे हाथों पकड़ा। मौके पर चायना डोर खरीदने आए दो बाल अपचारी भी मिले। पुलिस ने नायलॉन चायना डोर जप्त कर तीनों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 12/2025 धारा 223 बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया।