राजस्व विभाग ने पुलिस की मौजूदगी में सेंटा मूज पटेल की सार्वजनिक भूमि को कराया कब्जा मुक्त, चला बुलडोजर सहसवान तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम समसपुर मलिक फत्ता में श्रेणी 5(3) ग सेंटा मूज पतेल सार्वजनिक उपयोग की भूमि को नायब तहसीलदार अनंगराज सिंह व लेखपाल सुमित कुमार सिंह व लेखपाल मोहर सिंह द्वारा पुलिस की मौजूदगी में जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है।