मंझनपुर: नया पुरवा में दो पक्षों के बीच भिड़ंत, दिव्यांग के साथ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस डिपो के पास स्थित नया पुरवा में मंगलवार को लगभग 3 बजे दो पक्षों के बीच विवाद के बाद जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दिव्यांग युवक के साथ हाथापाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया।