खूंटपानी: पुरूनिया में सीआरपीएफ जवान सेलाय कुदादा का शहादत दिवस मनाया गया
खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत पुरूनिया गांव में सीआरपीएफ जवान सेलाय कुदादा का शहादत दिवस मनाया गया. प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, बीडीओ धनंजय पाठक, पंचायत के मुखिया मुक्ता बिरूली, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवानों ने सेलाय कुदादा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.सेलाय कुदादा के शौर्य, पराक्रम व देश के लिए बलिदान को याद किया. बताया गया कि सीआरपीएफ के 24 बट