उदयनगर: उदयनगर पुलिस ने आपराधिक इतिहास वाले 1 अनावेदक को ₹50 हजार की राशि से करवाया बाउंड ओवर
शनिवार शाम 5:00 थाना उदयनगर पुलिस और टीम के द्वारा अपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदक अजय पिता मांगीलाल उम्र 27 साल निवासी पिपरी को 06 माह की अवधि के लिये ₹ 50 हजार राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।