मंगलवार को 5 बजे कोल्हुई थाना क्षेत्र के इंडो-नेपाल बार्डर पर पुलिस व एसएसबी ने संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग किया। क्षेत्र में करीब 9 किमी की खुली सीमा है।जहां से आये दिन तस्करी के मामले सामने आते रहते है। थानाध्यक्ष कोल्हुई अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एसएसबी खैरा घाट की और पुलिस की संयुक्त टीम ने बाडर क्षेत्र की खुली सीमा की निगरानी किया ।