दतिया: दहेज के लिए महिला को किया प्रताड़ित, महिला थाने में मामला दर्ज
Datia, Datia | Oct 20, 2025 महिला थाना पुलिस ने सोमवार की शाम 4:00 बजे बताया कि उमा वंशकार पत्नी अर्जुन पुरस्कार उम्र 21 सालनिवासी राजेंद्नगर आवास विकास कॉलोनी झांसी में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके ससुरालपक्ष द्वारा उसके साथ दहेज के लिए मारपीट की गई ₹500000 दहेज में लाने की मांग की गई । महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसके पति अर्जुन वंशकार सहित अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया.