नरसिंहगढ़: कोटरी कला में धर्मांतरण, अवैध हथियार और दंगा फसाद के आरोप के बाद अंजुमन कमेटी ने एसपी कलेक्टर कार्यालय में दिया आवेदन
नरसिंहगढ़ के कोटरी कला गांव में पूर्व सरपंच ने अंजुमन कमेटी पर आरोप लगाया था कि गरीबों को पैसे देकर धर्मांतरण किया जा रहा और अवैध वसूली कर हथियार खरीद कर मस्जिद में रखे।ताकि धार्मिक फिजा बिगाड़ सके वहीं मस्जिद के अंदर कसम खिलाई। और देश विरोधी गतिविधियों के प्लानिंग चलती है।मोहम्मद सुलेमान ने मंगलवार को एक 2:00 बजे बताया कि एसपी को आवेदन दिया।जांच करे।