रजौन थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । नवटोलिया गांव निवासी अरविंद यादव ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वह ट्रैक्टर से धान का पुआल लेकर गांव की ओर जा रहे थे, तभी एक युवक ने उनका ट्रैक्टर रोककर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी ।