बिलासपुर सदर: बिलासपुर एम्स का तीसरा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल भी रहे मौजूद
स्वास्थ्य मंत्री कर्नल (डॉ.) धनीराम शांडिल का संबोधन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल (डॉ.) धनीराम शांडिल ने कहा कि एम्स बिलासपुर की स्थापना से प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में ऐतिहासिक सुधार आया है। उन्होंने कहा कि यह संस्थान न केवल हिमाचल बल्कि पड़ोसी राज्यों के लोगों के लिए भी वरदान साबित हो रहा है।