आमला: आमला पुलिस ने ट्राली चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से ट्राली बरामद
Amla, Betul | Sep 28, 2025 आमला पुलिस ने 28 सितंबर को 1 बजे ट्रेक्टर की चोरी की घटना को लेकर आमला पुलिस ने खुलासा किया है। दो आरोपी को आमला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। और ट्राली बरामद किया है। आमला पुलिस ने बताया कि 27 जुलाई को हसलपुर में तुलसीराम पवार के घर के अज्ञात व्यक्ति ने ट्राली चोरी कर लिया था।पुलिस ने विवेचना के बाद आरोपी कमलेश उइके व गुड्डू नरें को गिरफ्तार किया है।