करेली: तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल कामती पहुंचे, शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की
शनिवार को आज 4 बजें ग्राम कामती में श्री शालिगराम बड़कुर जी के पूज्यनीय पिताजी स्व श्री बच्चू प्रसाद बड़कुर जी के निधन उपरांत उनके निज निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संवेदना व्यक्त की गौरतलव रही की लगातार तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल हर शोकाकुल कुल परिवारों के बीच पहुंचाते हैं इसी को लेकर आज कामती पहूंचे