शुक्रवार 5 बजे से महापौर मुकेश टटवाल निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव,प्रभारी निगम आयुक् द्वारा पीएचई के अधिकारियों के साथ गऊघाट फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया गया जहां समुचित व्यवस्थाएं उचित पाई गई, फिल्टर प्लांट के सभी पंप चालू अवस्था में कार्यरत एवं क्लोरीन, केमिकल, ब्लीचिंग पाउडर की पर्याप्त उपलब्धता, पानी की नियमित जांच हेतु लैब टेकनीशियन इत्यादि व्यव