बलरामपुर: कोतवाली देहात पुलिस ने लखाही से धर्म परिवर्तन कराने वाली आरोपी महिला को किया गिरफ्तार
धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में कोतवाली देहात पुलिस ने मंगलवार को एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। अभियुक्ता जमीलुननिशा पत्नी स्वर्गीय इकबाल, निवासी लखाही पर शादी का झांसा देकर युवती का अपहरण करने और उसकी मर्जी के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कराने का आरोप है। पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।