कोलायत: कोलायत स्थित मूंगफली खरीद केंद्र पर किसानों को राहत देने की कोशिश, लगातार खरीददारी जारी, किसान परेशान
श्रीकोलायत स्थित मुख्य मूंगफली खरीद केंद्र पर इस वर्ष किसानों की उपज की तौल प्रक्रिया कई अव्यवस्थाओं और मौसम संबंधी चुनौतियों के बावजूद जारी है। नहरी क्षेत्र में बुवाई और कटाई देर से होने के कारण केंद्र पर लाई जा रही मूंगफली में नमी अधिक है, जिससे तकनीकी जांच में अड़चन आती रही है। सरकारी मानक के अनुसार नमी 8.14 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए।