मौजमाबाद: सामोद थाना पुलिस ने यूरिया खाद से डेफ यूरिया बनाने के मामले में लंबे समय से फरार एक आरोपी को किया गिरफ्तार
जयपुर ग्रामीण की सामोद थाना पुलिस ने यूरिया खाद से डेफ यूरिया बनने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपी को आज शुक्रवार गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। सामोद थाना अधिकारी हनुमान साहय ने बताया कि जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा के निर्देशन में गठित स्पेशल टीम ने यूरिया खाद से डेफ यूरिया बनने के मामले में सुरेश चंद्र को गिरफ्तार किया है।