मऊरानीपुर: टोड़ी फतेहपुर पुलिस ने बचेरा गांव के पास से दो अभियुक्तों के पास से 9 किलो 367 ग्राम अवैध गांजा किया बरामद
टोड़ी फतेहपुर पुलिस ने नशे के कारोबार पर शुकवार की शाम 5 बजे एक और बड़ी कार्रवाई की है।पुलिस ने बचेरा गांव के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है,जिनके पास से 9 किलो 367 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है।थाना प्रभारी के अनुसार दोनों अभियुक्त अवैध रूप से गांजा की तस्करी कर रहे थे।पुलिस ने जब उन्हें रोककर तलाशी ली,तो भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।