भोरंज: भोरंज पुलिस ने जाहू मेला ग्राउंड से 09 बोतल अवैध शराब बरामद की, आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
पुलिस थाना भोरंज में आबकारी अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस चौकी जाहू की टीम द्वारा गस्त और यातायात चेकिंग के दौरान जाहू मेला ग्राउंड के पास श्री जगपाल पुत्र स्व0 चिंत राम (गांव व डा0 भाम्बला, तहसील बल्द्वाड़ा, जिला मंडी) के कब्जे से अवैध शराब की 09 बोतलें बरामद की गईं।एसपी भगत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शराब बरामदगी के बाद आरो