भितरवार: भितरवार नगर परिषद अध्यक्ष ने हितग्राहियों को दी भैंसें, हितग्राहियों के चेहरे खिले
भितरवार नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल ने हितग्राहियों को दी भैंसें। भैंस मिलते ही हितग्राहियों के खिले चेहरे। मध्य प्रदेश शासन की राष्ट्रीय गोकुल योजना के तहत 5 हितग्राहियों को दी दो दो भैंस। इस योजना के तहत भैंस पालन के लिए हितग्राहियों को 50% की सब्सिडी शासन द्वारा दी जा रही है।