पंडौल: श्री कामेश्वर+2 उच्च विद्यालय में चल रहे कमिशनिंग कार्य का सामान्य प्रेक्षक ने किया निरीक्षण
मंगलवार दिन के लगभग11:00के आसपास पंडौल के श्री कामेश्वर +2 उच्च विद्यालय में चल रहे कमिशनिंग कार्य का सामान्य प्रेक्षक ने निरीक्षण किया है। इस दौरान टेबल पर प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी/कर्मी को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में कमिशनिंग के कार्य को त्रुटिरहित ससमय संपन्न करने हेतु निर्देशित किया गया। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को अवलोकन करने को कहा है।