बुरहानपुर: बिरोदा रोड पर डैम में तैरता युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, मौके पर पहुंची लालबाग पुलिस
बुरहानपुर के लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरोदा रोड के पास डेम में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों की भीड़ लगने के बाद सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक की पहचान कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया। लालबाग पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान बहादरपुर निवासी प्रवीण के रूप में हुई है जो एक दिन से अपने घर से लापता था।